Connect with us

जनता कर्फ्यू का पालन करें, स्वस्थ्य नागरिक बनें!

janata-curfew.jpg

National

जनता कर्फ्यू का पालन करें, स्वस्थ्य नागरिक बनें!

अभी देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से डरी हुई है. भारत में अब तक 250 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. अब तक इसका कोई ठोस इलाज़ नहीं है इसलिए लोगों में इसका डर ज्यादा है. सच है इसका अबतक निश्चित इलाज़ नहीं ढूंढा जा सका है लेकिन इस संक्रमण को फैलने से बचाया जा सकता है.

इसी दिशा में देश के प्रधान मंत्री में जनता को संबोधित करते हुए २२ मार्च रविवार को दिन भर अपने घरों में रहकर ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है.

यह हम सबके लिए ही है, ऐसा कर हम एक दूसरे को संक्रमण से बचा सकते हैं.

जनता कर्फ्यू में इन् बातों का रखना होगा ध्यान —

सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कही बाहर ना जाएँ, अपने घरों में रहें.

बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलें.

सरकार, स्वस्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें.

कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में दिन रात मेहनत कर रहे कर्मचारियों का शाम पांच बजे पांच मिनट तक अभिनन्दन कर उनका हौसला बढ़ाएं

More in National

To Top