National
नई आर्थिक घोषणाओं से किसानों, प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा: पीएम मोदी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को कीगई घोषणाओं से खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी और किसानों के साथ-साथ रेहड़ी- पटरी वालों को कर्ज सुलभ हो पाएगा।
Today’s announcements by FM @nsitharaman will especially benefit our farmers and migrant workers. The announcements include a series of progressive measures and will boost food security, credit to farmers as well as street vendors. #AatmaNirbharBharatPackage
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2020
प्रधानमंत्री ने टवीटर पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज (बृहस्पतिवार)की घोषणाओं से खासकर हमारे किसानों और प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घोषणाओं में कई प्रगतिशील कदम शमिल हैं, इससे खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और किसानों के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज सुलभ होगा।