Connect with us

‘मदर इंडिया’ में बिरजू का किरदार निभाने के लिए पहले लिया गया था जगदीप को

Entertainment

‘मदर इंडिया’ में बिरजू का किरदार निभाने के लिए पहले लिया गया था जगदीप को

भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘मदर इंडिया’ में बगावती चरित्र बिरजू से सुनील दत्त को काफी प्रसिद्धी मिली लेकिन उस किरदार को पहले जगदीप निभाने वाले थे। लेखक-फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा से उन्होंने यह बात सुनी थी। जाफरी ने पीटीआई-को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा के साथ जब मैं ‘ आ अब लौट चले’ में एक लेखक के तौर पर काम कर रहा था तो उन्होंने मुझे बताया कि जब ‘मदर इंडिया’ में बिरजू का किरदार पहले जगदीप भाई निभाने वाले थे। मैं यह सुनकर चौंक गया।’’ जगदीप ने अभिनेत्री नरगिस अभिनीत इस फिल्म में कुछ दिन शूटिंग भी की लेकिन निर्देशक महबूब खान को लगा कि उनके अंदर किरदार वाला गुस्सा नहीं आ रहाहै। इसके बाद दत्त इस फिल्म में आए।

तीन खेमों में बंट गई है मध्य प्रदेश BJP, महाराज, नाराज और शिवराज: शत्रुघ्न सिन्हा

जाफरी ने कहा, ‘‘जब मैंने जगदीप भाई से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल यह किरदार मिला था बल्कि उन्होंने कुछ दिन तक इसकी शूटिंग भी की। लेकिन महबूब खान को लगा कि उनके चेहरे पर वह गुस्सा नहीं आ रहा है और इसके बाद सुनील दत्त को लिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई कभी विश्वास नहीं करेगा कि जगदीप भाई को पहले बिरजू का किरदार दिया गया था। मैं इस बात को रिकॉर्ड करना चाहता था। लेकिन दुख की बात है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं।’’ ‘शोले’ फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार अदा करने के लिए मशहूर जगदीप का 81 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। जाफरी ने कहा कि वह अभिनेता से पहली बार 1988 में तब मिले थे जब वह ‘सूरमा भोपाली’ की शूटिंग कर रहे थे। उन्होने कहा कि उनका संबंध अभिनेता के साथ काम से ऊपर था। उन्होंने कहा कि जगदीप काफी गर्मजोशी से भरे और प्यारे इंसान थे और फिल्मों में भले ही उनकी छवि हास्य कलाकार की रही हो लेकिन वास्तविक जीवन में वह गंभीर और विचारशील व्यक्ति थे।

More in Entertainment

To Top