Bihar
सिंदुआरी गोली कांड के मृतकों के परिजनों से मिले नवादा सांसद चंदन सिंह, परिवार को दिया न्याय का भरोसा
अमित कुमार.
पटना। नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह आज अपने भाई और मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके लोजपा नेता कन्हैया सिंह के साथ गया जिला के गौहपुर पंचायत के सिंदुआरी गाँव पहुंचे, जहाँ विगत दिनों हुई गोलीकांड में मृतकों और हताहतों के परिजनों से मिलकर अपनी शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
सूरजभान सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते सांसद चंदन सिंह ने डीजीपी और मुख्यमंत्री से सिंदुआरी के दो किसानों के हत्यारों के जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल किए जाने की माँग की है, परिजनों को धैर्य रखने को कहा और कहा कि सुशासन की सरकार है अपराधियों को पाताल से भी ढूँढ़कर सजा दिलवाएंगे।
इस मामले में कोंच थाने में पदस्थापित एसआई राजकुमार यादव की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, खबर यह भी है कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इनका स्थानांतरण कर दिए जाने के बाद भी यह इलाके में देखे जा रहे हैं।
सिंदुआरी की घटना के बाद से सोशल मीडिया पर जातीय आक्रोश उमड़ पड़ा है, सिंदुआरी में रोजाना नेताओं का आवागमन लगा हुआ है, बहत्तर घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक साजिशकर्ता से दूर है, भले ही इस मामले में एक अपराधी गिरफ्तार हो चुका है।