Bihar
बिहार में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 126
पटना। बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 126 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुंगेर में 7, बक्सर में 4 तथा पटना एवं रोहतास में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में सात कोरोना वायरस संक्रमण के जो सात मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष (28, 34 एवं 36 साल) चार महिलाएं (20, 28, 34 एवं 37 वर्ष) शामिल हैं। कुमार ने बताया कि बक्सर जिले में जो चार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं उनमें एक पुरुष (32) तथा तीन महिलाएं (12, 12 एवं 39 वर्ष) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पटना में एक पुरुष (31) तथा रोहतास में एक महिला (60) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना का साया, सचिन नहीं मनाएंगे अपना 47वां जन्मदिन
संजय ने बताया कि मुंगेर, बक्सर और पटना में जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आज प्रकाश में आए हैं, वे पूर्व में इस रोग से ग्रसित लोगों के संपर्क के हैं। उन्होंने बताया कि रोहतास में जिस महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। बिहार के कुल 38 जिलों में से 15 जिलों में कोविड 19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं। सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, नालंदा में 28, मुंगेर में 27, बेगुसराय 9, पटना में 8, गया में 5, बक्सर में 8, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर एवं रोहतास में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं।
#CoronaUpdateBihar
➡️ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अबतक कुल 126 है।#BiharHealthDept #IndiaFightsCorona #COVIDー19 @mangalpandeybjp @PIB_Patna @WHO @IPRD_Bihar @SushilModi @sanjayjavin pic.twitter.com/2TUHs4j5Jt— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 21, 2020