Connect with us

प्रधानमंत्री हुए 70 साल के, देश-विदेश की हस्तियों ने दी बधाई

National

प्रधानमंत्री हुए 70 साल के, देश-विदेश की हस्तियों ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को 70 साल के हो गए और इस अवसर पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। देश और दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य के साथ-साथ दीर्घायु होने की भी कामना की। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित कई राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों ने मोदी को बधाई दी और अपने-अपने देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में उनके निजी योगदान की जमकर सराहना की। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों सहित दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विपक्ष के नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। पुतिन ने इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में भारत तथा रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में मोदी के व्यक्तिगत योगदान की सराहना की। मोदी को लिखे पत्र में पुतिन ने कहा, “आपके 70वें जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं।” मोदी की प्रशंसा करते हुए पुतिन ने कहा कि भारत के शासनाध्यक्ष के रूप में मोदी के कामकाज ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा और सम्मान दिलाया है। पुतिन ने कहा, “आपके नेतृत्व में भारत सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर सफलतापूर्वक अग्रसर है।” नयी दिल्ली स्थित रूसी दूतावास की वेबसाइट पर डाले गए पत्र में पुतिन ने कहा, “दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में आपका व्यक्तिगत रूप से बड़ा योगदान है।” राष्ट्रपति ने कहा कि उनके और मोदी के बीच मित्रता का संबंध मूल्यवान हैं। जर्मन चांसलर मर्केल ने कहा कि दोनों देशों की जनता के लाभ के लिए जर्मनी और भारत के बीच परंपरागत अच्छे संबंधों को और मजबूत करने में मोदी सफल हुए हैं। मोदी को भेजे पत्र में मर्केल ने लिखा, ‘‘आपके 70वें जन्मदिवस पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए। इस अवसर पर मैं हमारे बीच भरोसेमंद एवं रचनात्मक सहयोग के लिए आपका आभार जताना चाहती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीते कुछ वर्षों में हम भारत और जर्मनी के बीच के परंपरागत अच्छे संबंधों को और मजबूत करने में सफल रहे हैं।

भारत ने संरा में कहा- पाकिस्तान ‘‘आतंकवाद का गढ़’’ हिंदुओ, सिखों और इसाइयों पर जुल्म कर रहा

पिछले वर्ष नवंबर में भारत और जर्मनी के बीच आधिकारिक विमर्श के दौरान हमारी मुलाकात की अच्छी स्मृतियां मेरे जेहन में है।’’ मोदी को लिखे पत्र में मर्केल ने कोरेाना वायरस महामारी समेत अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘‘कोविड-19 महामारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकता की परीक्षा ले रही है। हम मिलकर काम करने पर ही इस बड़ी चुनौती से उबर सकते हैं। इसी सोच के साथ, देशों और वहां की जनता के लाभ के लिए मैं सहयोग जारी रखने की अपेक्षा करती हूं।’’ जॉनसन ने ट्वीट कर अपने ‘‘मित्र’’ मोदी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि दोनों नेताओं के बीच जल्द ही मुलाकात होगी। पिछले साल दोनों के बीच जी-7 देशों की बैठक के दौरान फ्रांस में मुलाकात हुई थी। पड़ोसी मुल्कों में नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने बधाई देते हुए मोदी से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में करीब से मिलकर काम करते रहने का संकल्प जताया। मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वह साझा संस्कृति और इतिहास के आधार पर भारत-नेपाल के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं। ओली ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन के शुभ मौके पर हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं। हम दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए करीब से मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के जीवन-मूल्यों और लोकतांत्रिक परम्पराओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का एक आदर्श प्रस्तुत किया है। कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परम्परा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।’’ उपराष्ट्रपति नायडू ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं। पत्र साझा करते हुए उन्हें ट्वीट किया, ‘‘प्रिय नरेन्द्र भाई, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!’’ उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘इस अवसर पर मैं आपको देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके अथक प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। यह वास्तव में हर्ष का विषय है कि आपके गतिशील नेतृत्व में सरकार विभिन्न चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान कर रही है। आपका आत्मनिर्भर भारत का अभियान देश को अवश्य संप्रेरित करेगा और आगामी वर्षों में एक आत्मनिर्भर भारत बनने हेतु मार्ग प्रशस्त करेगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें और इसी प्रकार अनेक वर्षों तक राष्ट्रसेवा में लगे रहें।’’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मोदी को एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाला ‘‘महान नेता’’ बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है।’’ प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व, दृढ़ निश्चय और निर्णायक फैसलों से भारत को बहुत ही लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों और पिछड़ों को सशक्त करने के लिए वे लगातार परिश्रम कर रहे हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।’’

राज्यपाल से मिला पूर्व नौसैनिक, कहा: अब से भाजपा-आरएसएस के साथ

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर भारत के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले ‘‘जननायक’’ प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के जन्मिदवस को भाजपा प्रत्येक वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक सप्ताह तक देश के विभिन्न हिस्सों में रक्त दान शिविर, गरीबों के बीच फल वितरण और सेवा भाव से जुड़े अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देता हूं।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट किया, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर करे उनका स्वास्थ्य अच्छा हो और वह प्रसन्न रहें।” केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं। भगवान करे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और वह प्रसन्न रहें।” राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी सर आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले छह वर्ष में देश में अराजकता का माहौल खत्म करके सभी को अपना मुरीद बना लिया है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के कुशल तथा दूरगामी सोच वाले नेतृत्व की बदौलत ही देश में छह वर्ष में बड़ा परिवर्तन हुआ है,लगभग सभी विकसित देश प्रधानमंत्री की कार्यशैली के मुरीद भी हो गए हैं। देश में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तब माहौल बेहद ही खराब था,अराजकता, अव्यवस्था, अविश्वास तथा असुरक्षा का वातावरण था। इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बेहद कुशल कार्यक्षमता के साथ देश के विकास को पटरी पर ला दिया।’’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने तथा सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना की। संसद के दोनों सदनों में भी मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री और सदन के नेता नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर मैं पूरे सदन की ओर से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।’’ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी सेवा सप्‍ताह के रुप में मनाया गया। स्थानीय भाजपा नेताओं ने दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे। भाजपा के मंत्री, विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे।

More in National

To Top