National
CM केजरीवाल बोले, विनिर्माण मजदूरों को 5,000 रुपये देगी दिल्ली सरकार
नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विनिर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की जीविका प्रभावित हो रही है, ऐसे में दिल्ली सरकार प्रत्येक मजदूर को पांच-पांच हजार रुपये देगी। आज शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से कम होकर 23 हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के तीसरे चरण में पहुंचने की स्थिति में जाती है तो उससे कैसे निपटा जाए, इस पर सलाह देने के लिए उन्होंने पांच डॉक्टरों की एक टीम गठित की है।
ITR भरने और पैन-आधार लिंक करने के लिए सरकार ने दी तीन महीने की मोहलत
उन्होंने कहा कि इस टीम को 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। केजरीवाल ने कहा कि यह अच्छी खबर है कि कुछ मरीज स्वस्थ हो गए हैं लेकिन साथ ही उन्होंने सावधान किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभी आगे लंबी लड़ाई चलनी है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे की मदद करें। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभाले हुए पेशेवरों, यथा… डॉक्टरों, नर्सों, पायलटों और विमान परिचारिकाओं के साथ भेदभाव न करे।
We have decided to give Rs 5000 each to all construction workers as their livelihood has been affected. We are also increasing the number of night shelters in the city: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/I0dcFJze0n
— ANI (@ANI) March 24, 2020