Bihar
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आगे आए चिराग, LJP सांसदों से एक-एक करोड़ रुपये देने की अपील की
पटना। जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी सभी छह सांसदों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों को सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपए दें। बिहार में जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग ने प्रदेश में पार्टी के अन्य सांसदों पशुपति कुमार पारस (हाजीपुर), महबूब अली कैसर (खगड़िया), प्रिन्स राज (समस्तीपुर), वीणा देवी (वैशाली) और चंदन सिंह (नवादा) से बुधवार को कहा कि वे सांसद निधि से अपने क्षेत्रों को एक-एक करोड़ रुपये दें।
लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को हो सकता है नौ लाख करोड़ रुपये का नुकसान
चिराग ने एक पत्र लिखकर सांसदों से कहा, ‘‘आप जानते हैं कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारे देश में भी महामारी का रूप ले रहा है। ऐसे हालात में हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। इसी लिहाज से आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने सांसद निधि से अपने क्षेत्रों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि दें ताकि इससे निपटने में मदद मिल सके।
कोरोना वाइरस में लोकसभा क्षेत्र जमुई में आर्थिक कमी के कारण से बचाव के साधनो में कोई कमी ना हो उसके लिए मैं अपने एम॰पी॰लैड से 1 करोड़ की अनुशंसा कर रहा हूँ व साथ में सभी लोकसभा क्षेत्र वासीयों से आग्रह कर रहा हूँ की कोरोना से एक मात्र बचाव एकांतवास है इस लिए घरों से ना निकलें। pic.twitter.com/dj1uzOSEhX
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) March 25, 2020