Connect with us

तेज हुआ कोरोना का प्रसार, दुनिया में संक्रमितों की संख्या पहुंची 7 लाख पार

corona_india

International

तेज हुआ कोरोना का प्रसार, दुनिया में संक्रमितों की संख्या पहुंची 7 लाख पार

पेरिस। कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है। एएफपी द्वारा तैयार किए गए आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में इस बीमारी के 1,43,025 मामले सामने आए हैं और 2,514 मरीजों की जान चली गई है। इटली में इस रोग के 97,689 मामले दर्ज किए गए हैं और 10,779 मरीजों की मौत हुई है।

क्या 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा? सरकार ने दिया ये जवाब

दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक जानें इटली में ही गई हैं। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 81,470 मामले सामने आए और 3,304 मरीजों की मौत हो गई। इस वायरस के संक्रमण का मामला सबसे पहले चीन में ही आया था। ये आंकड़े संक्रमण के कुल मामलों का संभवत: महज एक हिस्सा प्रदर्शित करते हैं क्योंकि कई देशों में जब किसी को गंभीर लक्षणों के साथ अस्पतालों में भर्ती किया जाता है तभी ऐसे संदिग्ध मामलों में परीक्षण किया जाता है।

More in International

To Top