Connect with us

मानवता के मिसाल मंत्री नीरज कुमार- लॉकडाउन में फँसे 4886 प्रवासी बिहारियों को सहायता उपलब्ध कराई

Niraj

Bihar

मानवता के मिसाल मंत्री नीरज कुमार- लॉकडाउन में फँसे 4886 प्रवासी बिहारियों को सहायता उपलब्ध कराई

पटना। देश-दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। खबर लिखे जाने तक बिहार में भी अब तक 32 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और मुँगेर के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बिहार सरकार ने लॉक डाउन में फँसे प्रवासी नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया ही है इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने भी अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने के साथ ही अपने सरकारी आवास में निजी सहचरों के साथ एक समन्वय केंद्र संचालित कर रखा है, जहाँ से अपने मोबाइल पर प्राप्त कॉल और व्हाट्सएप संदेश को निजी तौर पर अध्ययन कर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पीड़ित व्यक्ति को तत्क्षण सहायता उपलब्ध कराई जा ही रही है और साथ ही साथ पुष्टि भी की जा रही है।

राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ट्रंप ने ई-मेल के जरिये मतदान कराने के विचार का कड़ा विरोध जताया
आम दिनों में भी मंत्री नीरज कुमार अपने आवास पर रोजाना सैकड़ों आगंतुकों के समस्याओं का निदान करते ही हैं, इस लॉक डाउन की अवधि में भी अब तक कुल 4,886 प्रवासी बिहारियों को निजी संवाद के माध्यम से राहत उपलब्ध करा चुके हैं। बिहारी राजनीति में ऐसी संवेदनशीलता विरले नेताओं में ही देखने को मिलता है।

लॉकडाउन अवधि में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

More in Bihar

To Top