Connect with us

ऑल पार्टी मीटिंग में LJP ने कहा, लॉकडाउन में छूट देने का निर्णय चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए

chirag

Bihar

ऑल पार्टी मीटिंग में LJP ने कहा, लॉकडाउन में छूट देने का निर्णय चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए

नयी दिल्ली। भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बुधवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार लॉकडाउन में छूट देने का निर्णय करती है तब भी इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए और लोगों की आवाजाही पर रोक बनाये रखने के लिये जिला और राज्य की सीमाएं बंद रहनी चाहिए। लोजपा नेता चिराग पासवान ने ये विचार कोरोना वायरस के संकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में रखे।

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 20 इलाके सील कर दिए

चिराग ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हालांकि बैठक में कहा कि लॉकडाउन को बढाने या हटाने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है। लोजपा नेता ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन को नहीं हटाने का सुझाव दिया जिसकी वर्तमान अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। चिराग ने कहा कि लॉकडाउन के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में निर्णय लेने के लिये सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘ आप जो भी निर्णय करेंगे, मेरी पार्टी उसका पूरा समर्थन करेगी।’’

 

More in Bihar

To Top