Sports
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोच शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेगा साइ
नयी दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) लॉकडाउन की अवधि में अपने प्रशिक्षकों को व्यस्त रखने के लिये आनलाइन शिक्षा कार्यक्रम और व्याख्यान आयोजित करेगा। एक भागीदार ने कहा कि कोच शिक्षा कार्यक्रम ‘जूम’ एप के जरिये चलाया जाएगा।तैराकी, जूडो ओर वॉलीबाल के कोच बुधवार को एक घंटे के सत्र में भाग लेंगे जबकि गुरुवार को एथलेटिक्स, तलवारबाजी, भारोत्तोलन और मुक्केबाजी से जुड़े कोच के लिये सत्र का आयोजन किया जाएगा।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों से दुर्व्यवहार, कोरोना संकट के बीच नहीं मिल रही राहत सामग्री
राष्ट्रीय साइकिलिंग कोच आरके शर्मा ने कहा, ‘‘जहां तक मैं जानता हूं साइ कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में कोचों के लिये सेमीनार आयोजित करके समय का सदुपयोग कर रहा है। यह स्वागतयोग्य कदम है। कोच के रूप में अतिरिक्त जानकारी होना अच्छा होता है।