National
PM मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से कोरोना वायरस की स्थिति पर की चर्चा, कहा- हरसंभव मदद के लिए साथ हैं
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पुर्तगाल के अपने समकक्ष एंटोनियो कोस्टा से टेलीफोन पर बातचीत की और कोविड-19 महामारी से निपटने के कदमों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी और कोस्टा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अनुसंधान एवं नवोन्मेष में सहयोग पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं ने स्थिति से निपटने में एक दूसरे को हरसंभव मदद की पेशकश की।
बिहार में शर्मसार करने वाली घटना, डायन बताकर महिलाओं के साथ बर्बरता
प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल की यात्रा पर गए भारतीय यात्रियों के वीजा की अवधि बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री कोस्टा को धन्यवाद दिया। ये यात्री कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण वापस नहीं लौट सके थे। बयान के अनुसार, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने भारत में अपने देश के नागरिकों को प्रदान की गई सुविधा के लिये मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने इस संकट की स्थिति में और कोविड-19 के बाद उभरते परिदृश्य में भी एक दूसरे के साथ सम्पर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।
A positive first interaction with FM @felipe_sola of #Argentina. Discussed the #coronavirus situation, economic recovery, multilateral cooperation and global issues. Look forward to keeping in touch.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 5, 2020