Connect with us

चिराग पासवान की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश ही हैं बिहार की राजनीति का विश्वसनीय चेहरा: जदयू

Bihar

चिराग पासवान की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश ही हैं बिहार की राजनीति का विश्वसनीय चेहरा: जदयू

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू ने शनिवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजग प्रमुख चिराग पासवान द्वारा की गई परोक्ष टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।  लोजपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए प्रवासी संकट से निपटने के लिए किए गए उपायों को लेकर असंतोष व्यक्त किया था। क्या पासवान पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाल रहे नीतीश कुमार की जगह किसी और को देखना चाहेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह भाजपा के हर फैसले के साथ हैं।

सनसनीखेज खुलासे से मचा हड़कंप,पाकिस्तान के तीन नेताओं पर अमेरिकी महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ही ‘‘बिहार के 12 करोड़ लोगों के लिए विश्वसनीय चेहरा’’ हैं और राज्य में राजग को उनके नेतृत्व के लिए पासवान के पिता तथा लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान से भी मंजूरी मिली थी। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के दिमाग में नीतीश कुमार की स्वीकार्यता को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। ना ही लोगों को ऐसे बयान देने चाहिए जिनसे संशय पैदा होता हो।

More in Bihar

To Top