Connect with us

बिहार में विधान परिषद् की नौ सीटों पर चुनाव अब छह जुलाई को होंगे

bihar

Bihar

बिहार में विधान परिषद् की नौ सीटों पर चुनाव अब छह जुलाई को होंगे

नयी दिल्ली। बिहार विधान परिषद् की नौ सीटों पर चुनाव अब छह जुलाई को होंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए इन सीटों पर चुनाव टाल दिया गया था। चुनाव आयोग की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बिहार विधान परिषद् के नौ सदस्यों का कार्यकाल छह मई को समाप्त हो गया था। आयोग ने तीन अप्रैल को घोषणा की थी कि कोरोना वायरस महामारी और पूरे देश में जारी लॉकडाउन के कारण चुनाव टाल दिए गए हैं।

लद्दाख सीमा विवाद पर राजनाथ ने कहा: भारत अब कमजोर देश नहीं रहा

बयान में बताया गया कि चुनाव की अधिसूचना 18 जून को जारी होगी और चुनाव छह जुलाई को होंगे। चुनाव समाप्त होने के बाद तय नियमों के मुताबिक छह जुलाई की शाम को ही मतगणना होगी। बिहार विधानसभा के सदस्य नौ नये विधान पार्षदों का चुनाव करेंगे। विधान परिषद् सदस्यों का चुनाव सामान्य तौर पर चार तरह के मतदाता करते हैं — विधायक, स्नातक, शिक्षक और स्थानीय प्राधिकरणों के सदस्य।

More in Bihar

To Top