National
माकन ने कार्यभार संभाला, पायलट ने मुलाकात की
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन से सोमवार को मुलाकात की। इस बीच, माकन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। पायलट ने सोमवार को ट्वीट कर माकन से मुलाकात की जानकारी दी। गौरतलब है कि रविवार को माकन को अविनाश पांडे की जगह राजस्थान के लिए पार्टी का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में पायलट एवं पार्टी के अन्य बागी नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अजय माकन तथा संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
