Connect with us

कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन को बच्चों ने सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया

National

कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन को बच्चों ने सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया

पटना। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार के अलग-अलग 26 जिलों में नन्हे बच्चों के साथ सुरक्षित बचपन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर, भगलपुर, शिवहर, सिवान, सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मधेपुरा, पुर्णिया, कटिहार, भगलपुर, बांका, सुपौल, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, रोहतास, कैमूर समेत 26 जिलों में गांव-गांव में बच्चों के बीच खेल-कूद, आर्ट, कविता, लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही बच्चों को बाल अधिकार व समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया। बच्चों ने इस विशेष अवसर का लुत्फ़ उठाते हुए नाच, गान के साथ मस्ती की। प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया उन्हें पुरस्कृत किया गया।
गौरतलब है कि देश के गौरव कैलाश सत्यार्थी जी के जन्मदिन पर देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवकों, कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के साथ सुरक्षित बचपन दिवस मनाया गया। महत्वपूर्ण है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन बिहार झारखंड के 50 जिलों में लंबे समय से बाल संरक्षण के विषय जैसे बाल मजदूरी, बाल दुर्व्यापार, बाल विवाह, बाल यौन शोषण के मुद्दे पर सघन जागरूकता अभियान चला रहा है। जोखिमग्रस्त परिवारों के साथ गांव में काम करना, बच्चों को शिक्षा व अन्य मुख्यधारा से जोड़ना, बाल संरक्षण तंत्रों को स्थानीय हितधारकों के साथ मिलकर सुदृढ़ करने आदि महत्वपूर्ण कार्य गांव में कार्यकर्ताओं व स्थानीय संस्थाओं के माध्यम से किये जा रहे हैं। महत्वपूर्ण यह भी है कि बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध, पोक्सो आदि जैसे सख्त कानूनों के वाबजूद बच्चों के साथ हर तरह का शोषण जारी है। इसलिए आज के दिन को बाल अधिकारों की रक्षा की दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवसर पर स्थानीय बच्चे, परिजन, पंचायती राज प्रतिनिधि, शिक्षाविद समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in National

To Top