Bihar
आपदा में ठिठोली पर जमकर ट्रोल हुए प्रशांत किशोर – *लोगों ने पूछा जहालत में जलालत क्यों
अमित कुमार , पटना। वैश्विक आपदा कोरोना से जूझते बिहार में जहाँ राज्य सरकार ने खजाना खोल रखा है, निवासी हो या प्रवासी सबके हित में नित नई व्यवस्था में प्रयत्नशील है वहीं प्रशांत किशोर बिहार से बाहर बंगाल में बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट कर खिल्ली उड़ाने में मग्न हैं।
आपदा के इस पहर में जब सभी राजनीतिक दल सरकार के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं तब प्रशांत किशोर के इस गैरजिम्मेदाराना हरकत पर जमकर लथाड़ते हुए ट्वीटर यूजर्स ने लगातार सवाल साध उनकी रहबसर का ठिकाना तक पूछाः
व्यवस्था तो व्यवस्थित है,
पर आप ठहरे जनमत के व्यवसायी
व्यवसायिक कर्तव्यबोध का पालन क्यों नहीं?
आपदा/राहत मद में अनुदान के बजाए
आपका आईपैक कहाँ पैक हो गया?
जहालत में जलालत क्यों?
वहीं एक यूजर ने तो बिहार में शराबबंदी को कारण बताते हुए प्रशांत किशोर के बंगाल प्रवास पर होने की बात कही
After all the public outcry, GoB has announced new measures to help daily wage workers & poor people stranded across India due to the #lockdown. This includes additional fund of 100Cr from CM relief fund.
Thank you all for adding your voice to the cause. @NitishKumar जी को भी 🙏🏼 pic.twitter.com/YFM6tDZi9s
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 26, 2020
आजकल lagta है prasant kishor (बैचैन आत्मा)का धंधा मन्दा हो गया है । बिहार मे शराब बंदी के चलते आजकल west बंगाल से tweet कर रहे है।corona त्रासदी में कुछ योगदान करें ।बिजनेस तो होता रहेगा educated lier of bihar @mamta बनर्जी कितना पैसा दिया है।