Connect with us

Iran-Israel से जयशंकर की संयम बरतने की अपील, कहा- दोनों की बढ़ती दुश्मनी से भारत बहुत चिंतित

International

Iran-Israel से जयशंकर की संयम बरतने की अपील, कहा- दोनों की बढ़ती दुश्मनी से भारत बहुत चिंतित

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत, ईरान और इजराइल के बीच बढ़ती दुश्मनी से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने दोनों देशों को ‘संयम बरतने’ को कहा है। विदेश मंत्री का बयान पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच आया है। ईरान ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी। ईरान ने इस हमले के जवाब में पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनसे कहते रहे हैं कि इसे (स्थिति को) बढ़ने न दें और यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है।’’ जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम एशिया में स्थिरता जरूरी है क्योंकि वहां करीब एक करोड़ भारतीय नागरिक रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा वाणिज्यिक नौवहन का एक बड़ा हिस्सा इसी क्षेत्र से होकर गुजरता है और तेल भी वहीं से आता है।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘यह एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र है; इसलिए जब इस तरह की तनाव और शत्रुता होती है तो हम बहुत चिंतित होते हैं। हमारा प्रयास दोनों को संयमित करने का होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कल, मैंने दोनों को फोन किया। न केवल ईरान के (विदेश मंत्री) हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन को बल्कि अपने इजरायली समकक्ष (इजराइल काट्ज) को भी फोन किया।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘हम यह भी समझते हैं कि उनकी चिंताएं हैं।

More in International

To Top