Connect with us

अंकित शर्मा मर्डर केस: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, कहा- गहरी साजिश के तहत बनाया गया निशाना

tahir

National

अंकित शर्मा मर्डर केस: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, कहा- गहरी साजिश के तहत बनाया गया निशाना

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत में बुधवार को दायर आरोपपत्र में पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा के दौरान दंगों और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की ‘‘हत्या’’ के पीछे एक गहरी साजिश थी क्योंकि उन्हें निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के नेतृत्व वाली भीड़ द्वारा ‘‘विशेष रूप से निशाना’’ बनाया गया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपपत्र मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रिचा परिहार के समक्ष दाखिल किया जिन्होंने मामले पर सुनवायी 16 जून को करना तय किया।

9 जून को बीजेपी की वर्चुअल रैली, राजद ने बिहारवासियों से विरोध में थाली, कटोरा और गिलास बजाने की अपील की

पुलिस ने कहा कि शर्मा की हत्या के बाद भीड़ ने उनका शव पास के नाले में फेंक दिया था और उनका शव अगले दिन निकाला गया था। आरोपपत्र में कहा गया है, ‘‘पास की एक छत पर खड़े एक गवाह ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो बनायी थी जिसमें कुछ लोग शव को नाले में डालते दिख रहे हैं। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने अंकित के शरीर पर 51 चोट के निशान पाये थे।

 

More in National

To Top