National
कोरोना के कर्मवीरों को सेना ने किया सलाम, आसमान से बरसाए फूल
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे लाखों चिकित्सकों, पराचिकित्सकों, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने की राष्ट्रव्यापी कवायद के तहत भारतीय वायुसेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने रविवार को देश के बड़े शहरों और नगरों के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट किया। वहीं, सैन्य हेलीकॉप्टरों ने देशभर के प्रमुख अस्पतालों पर आकाश से पुष्प-वर्षा की। सैन्य विमानों के एक बेड़े में शामिल सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जगुआर ने दिल्ली के राजपथ के ऊपर उड़ान भरी और फिर सुबह करीब 11 बजे से अगले 30 मिनट तक शहर के ऊपर चक्कर लगाया। मुख्य परिवहन विमान सी-130 ने भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अलग से फ्लाई पास्ट किया। हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस विमान ने करीब 500 से 1,000 मीटर तक की ऊंचाई पर ही उड़ान भरी।
बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने को लेकर तैयार बिहार, नीतीश ने अधिकारियों से कमर कसने को कहा
अधिकारियों ने कहा कि धन्यवाद ज्ञापित करने की गतिविधियां राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू कराने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के सम्मान में दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ शुरू की गईं। सेना के एक हेलीकॉप्टर ने स्मारक पर फूलों की पंखुड़ियां भी बरसाईं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अलावा, भारतीय वायुसेना ने मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, श्रीनगर, चंडीगढ़, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर और तिरुवनंतपुरम समेत कई अन्य शहरों के ऊपर भी फ्लाई पास्ट किया। भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के कई हेलीकॉप्टरों ने दिल्ली, शिलांग, गुवाहाटी और मुंबई समेत देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर उड़ान भरी और कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प बरसाए। थलसेना के बैंडों ने भी प्रमुख अस्पतालों के बाहर प्रस्तुति दी। पूर्वी नौसैन्य कमान और पश्चिमी नौसैन्य कमान शाम के समय बड़े बंदरगाहों पर खड़े कई जहाजों को रोशन करेंगी।
तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेट जगत ने दी लारा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग “कोरोना योद्धाओं” का धन्यवाद करने के लिए कई गतिविधियों को अंजाम देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट कर सशस्त्र बलों की इन गतिविधियों के लिए सराहना की जो वैश्विक महामारी से अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे लोगों के प्रति सशस्त्र बलों के सम्मान को दिखाती हैं। सिंह ने कहा, “मैं सशस्त्र बलों को चिकित्सा पेशेवरों, पुलिस और अग्रिम मोर्चे के अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए फ्लाई पास्ट, पुष्प-वर्षा और कई अन्य प्रस्तुतियों जैसी विशेष पहलों के लिए धन्यवाद देता हूं। पूरा राष्ट्र इस चुनौतीपूर्ण समय में एकजुट है।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग को मजबूत करने के लिए “अग्रिम मोर्चे के योद्धा” बेहद सराहनीय काम कर रहे हैं।
#WATCH: Indian Air Force (IAF) helicopter showers flowers on Guwahati Medical College and Hospital (GMCH) in Assam to express gratitude towards health workers for their contribution in the fight against #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/VFs1ArJenL
— ANI (@ANI) May 3, 2020