Connect with us

जिस बीमारी के खिलाफ बुलंद की आवाज, उसी के कारण दुनिया को अलविदा कह गए बालासुब्रमण्यम

Entertainment

जिस बीमारी के खिलाफ बुलंद की आवाज, उसी के कारण दुनिया को अलविदा कह गए बालासुब्रमण्यम

इसे विडंबना ही कहेंगे कि जिस कोरोना वायरस महामारी को लेकर मशहूर गायक एस पी बालासुब्रमण्यम ने लोगों जागरुक किया,उसी बीमारी की चपेट में आकर शुक्रवार को वह खुद इस दुनिया को अलविदा कह गए। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से पहले बालासुब्रमण्यम ने लोगों के बीच महामारी को लेकर जागरुकता फैलाने के लिये तमिल के एक गीत को अपनी आवाज दी थी। उन्होंने ही इस गीत का संगीत भी तैयार किया था। उन्होंने इस गीत के जरिये उम्मीद जगाई थी कि इंसान देर-सवेर इस महामारी पर जीत हासिल कर लेगा।

बिहार चुनाव में महागठबंधन जीतेगा, वर्ष 2022 हिमाचल चुनाव में कांग्रेस होगी विजेता: राजीव शुक्ला

कुछ महीने पहले मशहूर गीतकार वीरामुथू के लिखे इस गीत के बारे में बताते हुए बालसुब्रमण्यम ने कहा कि था, मैंने इसका संगीत तैयार किया है। इसे सुनिये। इसमें हालांकि संगीत कम है और बोल पर अधिक ध्यान दिया गया है। एसपीबी के नाम से मशहूर बालासुब्रमण्यम ने लगभग तीन मिनट के उस वीडियो में लोगों से अपना ध्यान रखने का आग्रह किया था। कोरोना, कोरोना बोल से शुरू होने वाले उस गीत में बताया गया था कि यह वायरस भले ही आकार में किसी परमाणु बम से भी छोटा हो, लेकिन यह उसी की तरह जानलेवा है। यह धीरे-धीरे लोगों को अपना शिकार बना लेता है।

Continue Reading
You may also like...

More in Entertainment

To Top