Bihar
बिहार के उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण जो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे और जिनके साथ पिछले सप्ताह एक समारोह में मंच साझा करने वाले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट रविवार को आई जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई। बिहार विधान परिषद के सभागार में एक जुलाई को नौ नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के समय ये नेता एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे और शनिवार की देर रात आई उनकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव थी।