Connect with us

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 433, 9 लोगों की मौत

corona death

National

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 433, 9 लोगों की मौत

कोलकाता। कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का पहला मामला है। मृतक 57 साल का था। वह उत्तर 24 परगना जिले के दमदम का निवासी था। एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। उसे 16 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर था।

अयोध्या में विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरु हुआ राम मंदिर निर्माण

हालांकि उसने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी, लेकिन फरवरी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा किया था। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को सांस लेने में काफी तकलीफ थी। हमने अपनी ओर से उचित ऐहतियाती कदम उठाए लेकिन आज दोपहर उसने दम तोड़ दिया। राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकारी अस्पताल के पृथक वार्ड में निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है। देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिला। इस बीच केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक नौ लोग जान गंवा चुके हैं।

More in National

To Top