National
केजरीवाल की कोविड-19 की जांच में नहीं मिला संक्रमण
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 51 वर्षीय आप प्रमुख की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की गई थी। गले में खराश और बुखार के बाद केजरीवाल रविवार से खुद ही पृथक-वास में चले गए थे। अधिकारी ने कहा कि बुखार अब नहीं है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।