National
दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति काबू में है, मामले कम हो रहे हैं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-महामारी की स्थिति नियंत्रण में है और मामलों की संख्या भी कम हो रही है। दिल्ली बार काउंसिल और दिल्ली के बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश किया और स्वास्थ्य क्षेत्र में उस निवेश का परिणाम अब महामारी के दौरान दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा “ दिल्ली विभिन्न क्षेत्रों में पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रही है। अब राजधानी में कोविड-19 के मामले भी कम हो रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली ने कोविड-19 महामारी के समय बहुत कठिन लड़ाई लड़ी है।” उन्होंने कहा,“न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस महामारी के चरम पर पहुंचने पर मरीजों को सड़कों पर सोना पड़ा था लेकिन दिल्ली में जब एक दिन में 8,500 मामले आए तब भी अस्पतालों में 7,500 बेड खाली थे और यह सब हमारे मजबूत अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था के कारण संभव हो पाया।
