Politics
पैरा खिलाडियों के बीच खेलकिट व न्यूट्रिशन सामग्री का वितरण
नई दिल्ली। गत 10 सिंतबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के इनडोर स्टेडियम में तेजपाल नागर, विधायक दादरी, ग्रेटर नोएडा द्वारा पैरा खिलाडियों को खेल किट एवं नुट्रिशन का वितरण किया गया। एसोसिएशन फॉर डिसेबल्ड पीपल (एडीपी) संस्था के महासचिव प्रदीप राज ने बताया कि हमने पैरा एथलीटों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 2020 में ग्रेटर नोएडा में एक पैरा स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर (PSEC) शुरू किया। यह अकादमी भारत में पैरा खिलाड़ियों के लिए अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र है, जो उन्हें सशक्त करेगा और वित्तीय और रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। संस्था खिलाड़ियों को अच्छे कोच, सपोर्ट स्टाफ, फिजियोथेरेपी, उच्च गुणवत्ता उपकरण, प्रशिक्षण सामग्री, पोषण, व्हीलचेयर आदि प्रदान करती है।
साथ ही अकादमी के 26 खिलाडियों ने “20वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022, 27-30 मार्च 2022 भुबनेश्वर” में 16-मैडल जीते और उत्तर प्रदेश राज्य प्रतिस्पर्धा 2022 में 10 मैडल जीते हैं। साथ ही 8 खिलाडियों ने अगले साल होने वाले एशियन पैरा गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विधायक तेजपाल नगर जी ने कहा कि संस्था दिव्यांग खिलाड़यों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है, मैं संस्था एवं पैरा खिलड़ियों की हर संभव मदद करूँगा। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय पैरा खिलाडी सुवर्णा राज, निंबस-2 सोसाइटी से कर्नल नरेंद्र कुमार, रमेश राजपाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव जैन भी शामिल हुए।