Connect with us

आंधी-बारिश के बाद दिल्ली में भूकंप के झटके

earthquake

National

आंधी-बारिश के बाद दिल्ली में भूकंप के झटके

नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार को भूकंप के मामूली झटके महसूस किये गये जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गयी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने कहा कि एक महीने के भीतर ही तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके अपराह्र एक बजकर 45 मिनट पर महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। एनसीएस के प्रमुख (संचालन) जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केन्द्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप था। गत 12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केन्द्र भी इसी स्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे। पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है।

PM मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2004 में 2.8 तीव्रता के जबकि वर्ष 2001 में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

More in National

To Top