Connect with us

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म

election

Politics

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म

तमिलनाडु की सभी 39 सीट और पश्चिम बंगाल के उत्तर में स्थित तीन लोकसभा सीटों के लिए बुधवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर होने वाले मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया। इन सभी सीटों पर लोकसभा के लिए सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। तमिलनाडु में बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक राज्य के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) नेता ई.के.पलानीस्वामी सहित अन्य नेताओं से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की। स्टालिन ने एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव को ‘‘दूसरा स्वतंत्रता आंदोलन’’ बताया और दोहराया कि आम चुनाव यह तय करने के लिए है कि ‘‘किसका शासन जारी नहीं रहना चाहिए’’ बजाय इसके कि किसका सत्ता पर कब्जा होगा। द्रमुक प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपनी ‘स्वार्थ की राजनीति’ के लिए देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। अन्नाद्रमुक महासचिव पलानीस्वामी ने सलेम में एक रोड शो किया और 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादों को ‘पूरा नहीं करने’ के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक की आलोचना की। उन्होंने उदाहरण दिया कि द्रमुक ने अबतक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की है जिसका उसने वादा किया। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई और पार्टी नेता एल. मुरुगन ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए क्रमशः कोयंबटूर और नीलगिरी में गहन प्रचार अभियान चलाया। पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीट, कूच बिहार (एससी), जलपाईगुड़ी (एससी) और अलीपुरद्वार (एसटी) के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रचार बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। इन सीट पर चाय बागान श्रमिकों की मुश्किलें और राजबंशियों की पहचान प्रमुख मुद्द के रूप में उभरे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं की। पहले चरण में, कुल 56,26,108 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 28, 62,494 पुरुष, 27,63,506 महिलाएं और 108 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है। तीन सीट पर मतदान के लिए 5,814 बूथ बनाए गए हैं। मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक सहित कुल मिलाकर 14 उम्मीदवार कूच बिहार से संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट से जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया को मैदान में उतारा है, जबकि फॉरवर्ड ब्लॉक ने नीतीश चंद्र रॉय और कांग्रेस ने पिया रॉय चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

More in Politics

To Top