Business
राहत पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि सेक्टर पर फोकस, एक लाख करोड़ देगी मोदी सरकार
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कृषि उपज के रखरखाव, परिवहन एवं विपणन सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कषि ढांचागत सुविधा कोष की घोषणा की। वित्त मंत्री ने यहां आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि इस कोष का इस्तेमाल शीत भंडारगृह, कटाई के बाद प्रबंधन ढांचे पर किया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों (एमएफई)को संगठित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना की भी घोषणा की। यह योजना दो लाख एमएफई की मदद के लिए शुरू की जाएगी। इसके तहत क्लस्टर आधारित रुख अपनाया जाएगा। मसलन उत्तर प्रदेश के लिए आम,बिहार में मखाना, जम्मू-कश्मीर में केसर, पूर्वोत्तर के लिए बांस,आंध्र प्रदेश के लिए लाल मिर्च जैसे क्लस्टर बनाने की सुविधा के लिये इस कोष इस्तेमाल किया जायेगा। समझा जाता है कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने की वजह से इस कोष के जरिये नए बाजारों को भारतीय उत्पादों का निर्यात किया जाएगा।
Govt to implement a Rs 500 crore scheme of infrastructure development related to integrated beekeeping development centres, collection,marketing & storage centres, post-harvest and value addition facilities; this will lead to an increase in income of 2 lakh bee-keepers: FM pic.twitter.com/e1Wk0ioMLx
— ANI (@ANI) May 15, 2020