Connect with us

IG करूणा सागर की मानवीय पहल, जहानाबाद भिजवाया खाद्य सामग्री का दूसरा खेप

karuna

Bihar

IG करूणा सागर की मानवीय पहल, जहानाबाद भिजवाया खाद्य सामग्री का दूसरा खेप

पटना। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण खासकर जहानाबाद जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए आई. जी. करुणा सागर लगातार प्रयासरत दिख रहे हैं। बिहार से बाहर रहते हुए भी वह संकट की इस घड़ी में अपने गृह जिले के लाचार और गरीब लोगों की हर संभव मदद करने में जुटे हैं। तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अफसर श्री करुणा सागर की पहल पर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा खाद्य सामग्री के दो सौ पैकेट का दूसरा खेप जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया। श्री सागर की ओर से रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने यह सामग्री एसडीएम निवेदिता कुमारी को सौंपा। संग्रहालय सभागार में खाद्य सामग्री प्राप्त करने के क्रम में एसडीएम ने कहा कि ‘दूर बैठे वरीय पुलिस पदाधिकारी का यहाँ के लोगों का ख्याल रखना अन्यों के लिए अनुकरणीय है। जिला प्रशासन की ओर से मैं उनका धन्यवाद करती हूँ। मेरा उनसे आग्रह होगा कि वर्तमान में इस जिले को और भी सहयोग प्रदान करने जैसी पहल करेंगे।’

गडकरी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों से जुड़े नवाचारों के लिए पेश किया पोर्टल

विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व ही श्री सागर के सौजन्य से दो सौ पैकेट खाद्य सामग्री जिसमे चावल, दाल, तेल, मशाला, चूड़ा, गुड़, चीनी, साबुन इत्यादि प्रशासन को उपलब्ध कराया गया था। इस खेप में भी इन्ही सामग्रियों की व्यवस्था की गई है। विषय पर करुणा सागर ने राजनीति प्लस संवाददाता को बताया कि ‘मुश्किल के इस दौर में हर किसी को सेवा भाव के साथ आगे आना चाहिए। जहां तक जहानाबाद जिले का सवाल है यह हमारी जन्मभूमि है और मुझे जानकारी है कि लौकडॉन के कारण गरीब और लाचार लोगों को खाने पीने की दिक्कत हो सकती है। इन दिक्कतों को महसूस करते हुए मैंने रिलायंस फाउंडेशन की मदद से सेवा का यह प्रयास किया है। आने वाले दिनों में और भी मदद करने का प्रयास जारी है। यह बस सेवा मात्र है।’ सामग्री को बेहतर और सुचारू ढंग से तथा जरूरतमंदों तक पहुचाने में प्रशासन की सर्वश्रेष्ठ भूमिका होती है इसलिए इसे प्रशासन के माध्यम से पहुंचाया गया। इस मौके पर स्थानीय गणमान्य प्रो.विजय कुमार शर्मा, मनोज कुमार रंजन, अरुण कुमार आजाद, मनीष कुमार मौजूद रहे।

More in Bihar

To Top