Connect with us

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 20 इलाके सील कर दिए

delhi

National

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 20 इलाके सील कर दिए

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये दिल्ली सरकार ने घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना बुधवार को अनिवार्य कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय का ऐलान करते हुये कहा कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ​ट्वीट कर कहा, ‘‘इसलिये यह फैसला किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये मास्क पहनना आवश्यक होगा। कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता है।’’ इसके अलावा दिल्ली में अभी तक कुल 20 ऐसे इलाके हैं जो हॉटस्पॉट हैं। इन इलाकों में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सदर इलाके में कई मामले सामने आने पर इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है।

जांच सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा ‘कोविड केयर फंड’ का इस्तेमाल: योगी आदित्यनाथ

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को वेतन के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी। ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा। यह बैठक कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा के लिये बुलायी गयी थी, जिसमें मंत्रियों के अलावा शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 576 थी।

ये 20 इलाके हुए सील

1-मालवीय नगर में गांधी पार्क का पूरा इलाका

2-एल-1 संगम विहार में गली नंबर-6 का पूरा इलाका

3-द्वारका सेक्टर 11, शाहजहांबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1

4-दीनपुर गांव

5-निजामुद्दीन बस्ती में मरकज मस्जिद

6-निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)

7-बी ब्लॉक जहांगीरपुरी

8-मकान नंबर 141-180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी

9-मनसारा अपार्टमेंट्स, वसुंधरा एंक्लेव, दिल्ली

10-खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387 भी शामिल

11-गली नंबर-9, पांडव नगर, दिल्ली-92

12-वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंसन, दिल्ली

13-मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली

14-गली नंबर4, मकान संख्या जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान जे-3/108 (अनवर अली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली

15-गली नंबर-4, मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली

16-गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए-176 से ए-189 तक) वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली-92

17-जे और के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन

18-जीए, एच, जे ब्लॉक, सीमापुरी

19-एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद गार्डन

20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

 

Continue Reading
You may also like...

More in National

To Top