Connect with us

अमेरिकन एक्सप्रेस कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा

Business

अमेरिकन एक्सप्रेस कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा

नयी दिल्ली। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान में 9 करोड़ रुपये की मदद का संकल्प जताया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वैश्विक संकट में आगे आकर अथक काम कर रहे लोगों की वित्तीय मदद के रूप में 9 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जतायी गयी है।’’

भाजपा ने चीन-भारत सीमा पर गतिरोध पर कहा- आज का भारत 2020 का भारत है, 1962 का नहीं

इसमें प्रधानमंत्री नागरिक सहायाता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) में योगदान के साथ स्थानीय संगठनों की मदद शामिल है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने ‘हंगर हीरोज’ नाम से पहल के लिये भागीदारी की है। इसके तहत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित परिवार को राशन और जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है।

More in Business

To Top