Connect with us

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शिल्पा शेट्टी संग योग करेंगे खेल मंत्री किरण रिजीजू

Sports

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शिल्पा शेट्टी संग योग करेंगे खेल मंत्री किरण रिजीजू

नयी दिल्ली। खेलमंत्री किरेन रीजीजू रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अभिनेत्री और फिटनेस ट्रेनर शिल्पा शेट्टी के साथ आनलाइन योग सत्र में भाग लेंगे जिसमें निशानेबाज अंजुम मोद्गिल और मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम भी रहेंगी। भारत सरकार के ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत आयोजित 45 मिनट का आनलाइन सत्र ‘फन , फैमिली , योग’ के नाम से होगा। इसे आयुष मंत्रालय के ‘घर पर योग’ के दिशा निर्देशों के तहत तैयार किया गया है चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण बाहर योग दिवस नहीं मनाया जा सकता।

ख़ुशख़बरी-बन गयी कोरोना की दवाई, 103 रुपये में मिलेगी एक गोली

अगले साल ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी मोद्गिल ने कहा ,‘‘ मैं रीजीजू सर और शिल्पा शेट्टी से योग सीखने को लेकर उत्साहित हूं।’’ शिल्पा ने कहा ,‘‘ मैं खेलमंत्री किरेन रीजीजू के साथ स्कूली बच्चों के लिये लाइव योग सत्र में भाग लूंगी। अपने परिवार के साथ इसमें हिस्सा लीजिये और अपना योग मैट साथ लेकर बैठिये।’’ यह सत्र शाम को पांच बजे शुरू होगा और फिट इंडिया के यूट्यूब पेज पर लाइव दिखाया जायेगा। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी लाइव होगा।

More in Sports

To Top