Bihar
बिहार के बाहर से आए लोगोंं की प्राथमिकता से करें जांच: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आदेश दिया कि जो लोग बिहार के बाहर से पहुंचे हैं उनकी कोरोना जांच प्राथिमता के आधार पर की जाए। क्वरंटाइन में रखे गए लोगों की निगरानी की जाए तथा वहां की व्यवस्था ठीक रहे, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। लोगों की तलाश के काम में भी तेजी आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं है, उनकी सीडिंग शीघ्र करा कर एक हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजें। यह राशि विशेष सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा सभी राशन कार्डधारियों के बैंक खाते में भेजी जा रही है।