Sports
IPL 2020 का शेड्यूल जारी, पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच, यहां देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जाएगा। टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो . दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकिदूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।
Xi Jinping is a global threat like Hitler: China’s exiled Tiananmen leader
फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा। कार्यक्रम अगस्त के आखिरी सप्ताह में ही जारी किये जाने की संभावना थी लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्यों के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण इसकी घोषणा में देरी हुई। इसके अलावा दुबई और अबुधाबी में पृथकवास के अलग अलग नियमों के कारण भी आईपीएल संचालन टीम को कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में देरी हुई। आईपीएल के नियमों के अनुसार उदघाटन मैच मौजूदा चैंपियन और पिछले साल के उपविजेता के बीच खेला जाता है और इस साल भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि चेन्नई को लेकर बनी चिंता शुक्रवार को कम हो गयी थी जब उसने अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। चेन्नई अभ्यास शुरू करने वाली आखिरी टीम थी। उसने अपने बाकी खिलाड़ियों और सदस्यों के परीक्षण नेगेटिव आने के बाद अभ्यास शुरू किया। कोविड-19 से संक्रमित पाये गये दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार से अभ्यास शुरू कर दिया। दीपक और रुतुराज को पिछले सप्ताह चेन्नई के 11 अन्य सदस्यों के साथ ही कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था। इसके कारण टीम को छह दिन का पृथकवास पूरा करने के बाद अभ्यास की अपनी योजना टालनी पड़ी थी। जिन खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था उनके अभ्यास के लिये मैदान पर उतरने से पहले तीन अन्य परीक्षण किये थे। संक्रमित खिलाड़ी 14 दिन तक पृथकवास पर रहेंगे। इस साल का आईपीएल पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण इसे टूर्नामेंट शुरू होने से दो सप्ताह पहले स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण लीग को अनश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था। आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के स्थगित किये जाने के बाद ही इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिये सितंबर से नवंबर तक का समय मिल पाया।
Indian Premier League (IPL) Governing Council releases the complete fixtures for the league stage of the Dream11 IPL 2020 to be held in UAE. https://t.co/7FRfkI6Cbg pic.twitter.com/iM4HTBpMNo
— ANI (@ANI) September 6, 2020