Entertainment
कनिका कपूर, कोरोना और पार्लियामेंट कनेक्शन!
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बॉलीवुड से लेकर संसद तक हडकंप मच गया है. दरअसल ब्रिटेन से लखनऊ लौटी कनिका अपने साथ कोरोना वायरस भी लेकर आयीं थी और बिना किसी को बताये वह लखनऊ के जीवन में मस्त हो गयीं. मामला प्रकाश में तब आया जब लखनऊ में आयोजित एक निजी पार्टी में कनिका एक गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थीं और उसी पार्टी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई और नेता एवं अफसर पहुचे थे. खबर वह पार्टी नहीं बल्कि कनिका का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना है और संदेह है की वहाँ से निकालने के बाद सांसद, विधायक और अफसर जहा कही भी गए होंगे, लोग उनसे संक्रमित हुए है. सिलसिले में बड़ी खबर यह है की इस पार्टी के बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति द्वारा १८ मार्च को आयोजित एक जलपान कार्यक्रम में शरीक हुए थे जिसमे कई और सांसद भी मौजूद थे. वे सांसद अपने अपने सरकारी कार्यों से सदन में भी उपस्थित हुए थे. राष्ट्रपति भवन के अलावा १८ मार्च को ही भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय दल की एक बैठक में भी शरीक हुए थे जिसमे करीब २० और सांसद उपस्थित थे.
निर्भया को मिला इन्साफ, दुष्कर्मियों में ऐसे ही कायम होगा डर!
अब कनिका कपूर के कोरोना कनेक्शन के बाद नेता नगरी में भी इस संक्रमण का भय है. वसुंधरा राजे और उनके बेटे ने अपने को आइसोलेशन में रखने की घोषणा कर दी है तो वही टी एम् सी सांसद डेरेक ओब्रीन, अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल, बी मुरिलिधरण, उत्तर प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री समेत पूर्व रेल मंत्री ने भी अपने को लोगों से अलग कर लिया है. इस लापरवाही के कारण गायिका कनिका कपूर के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.