Connect with us

केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

kejriwal

Politics

केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि डीटीसी की 50 फीसदी बसें मंगलवार से चलेंगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लॉकडाउन सभी के फायदे के लिए है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वायरस का और प्रसार नहीं हो।

कोरोना: 75 जिलों में केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, यात्री ट्रेन व मेट्रो 31 मार्च तक बंद

उन्होंने इटली और अमेरिका का उदाहरण भी दिया जहां शुरू में कोरोना वायरस की संख्या सैकड़ों में थी लेकिन कुछ हफ्ते के अंदर काफी तेजी से बढ़ गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। केजरीवाल ने लॉकडाउन के पहले दिन कहा कि यह देखा गया कि आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले लोग काम पर देर से पहुंचे और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे किसी समस्या का सामना नहीं करें, हमने मंगलवार से डीटीसी बस की सेवाएं 50 फीसदी कर दी हैं।

 

More in Politics

To Top