National
केजरीवाल की दो टूक, सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ तो इलाकों से लॉकडाउन रियायतें ले लेंगे वापस
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि सरकार उन इलाकों से लॉकडाउन रियायतें वापस ले लेगी, जहां के लोग सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन नहीं करेंगे। उनकी यह घोषणा उन खबरों के बीच की गयी है जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोगों ने शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन नहीं किया। ये दुकानें सोमवार को खुलीं। केजरीवाल ने कहा कि यह दुखद है कि लोग कुछ दुकानों पर छह फुट या दो मीटर की अनिवार्य दूरी नहीं रख रहे थे। उन्होंने लोगों से कोई भी जोखिम नहीं लेने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, दुकानें बंद नहीं हो रही हैं। हमें सख्त कदम उठाने होंगे। हम सभी को जिम्मेदार नागरिकों की तरह आचरण करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी दुकान के बाहर सामाजिक दूरी नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो सरकार उसे सील कर देगी। केजरीवाल ने कहा, हमें कोरोना वायरस को हराना है। मैं लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अपने हाथों की सफाई करते रहने की अपील करता हूं।
#WATCH I appeal to people of Delhi to ensure three things- wear masks when you step outdoors, practice social distancing and sanitize/wash your hands frequently: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/XbFSQ6xC0t
— ANI (@ANI) May 4, 2020