National
केजरीवाल सरकार का फैसला, कोरोना संक्रमण से मरने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को देंगे 1 करोड़ रुपए
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज से जुड़े स्वास्थ्य सेवा कर्मी यदि अपनी जान गंवाते हैं तो उनके परिजनों को एक करोड़ रूपये की मदद दी जाएगी। चिकित्सकों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राष्ट्रीय राजधानी के सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ रूपये की सहायता देती है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘आपका योगदान भी सैनिक से कम नहीं है…यदि कोई भी स्वास्थ्यकर्मी…चाहे वह सरकारी या निजी चिकित्सक हो, नर्स या सफाईकर्मी हो…यदि कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा का कोई काम कर रहा है और यदि इस दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उनके परिजनों को एक करोड़ रूपये देगी।’’
कोरोना वायरस को लेकर PM मोदी गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कांफ्रेंस
तीन चिकित्सकों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के दौरान केजरीवाल ने चिकित्सकों से यह संवाद किया। अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 120 मामले सामने आ चुके हैं।
Every precaution will be taken to protect our medical staff dealing with #COVID19 patients but despite that if anything untoward happens to them, we will take care of their families https://t.co/aRvOWJzS5J
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 1, 2020