National
केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के 5 नए मामले, दुकानदारों के लिए बनेगा ई-पास
नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने से कुल संख्या के बढ़कर 35 हो जाने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए ई-पास जारी करने का फैसला किया है। केजरीवाल ने डिजीटल प्रेस वार्ता में कहा कि दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता और किराना दुकानदार जैसे आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग अपने मोबाइल फोन पर पास पाने के लिए हेल्पलाइन 1031 पर कॉल कर सकते हैं।
CM केजरीवाल बोले, विनिर्माण मजदूरों को 5,000 रुपये देगी दिल्ली सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग दैनिक उपयोग की वस्तुओं को खरीदने के लिए पास की दुकानों तक पैदल जा सकते हैं। मेडिकल कर्मियों को घर खाली करने के लिए उनके मकानमालिकों द्वारा परेशान किए जाने की खबरों के बीच केजरीवाल ने घर के मालिकों से अनुरोध किया कि वे उन लोगों से दुर्व्यवहार नहीं करें जो वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH Delhi CM Arvind Kejriwal: To continue the availability of essential services for all, we have decided to give e-pass to all those who are involved in such professions but do not have any ID. You can reach out to us at 1031 to avail the e-pass. #21DaysLockdown pic.twitter.com/aU29LWEca5
— ANI (@ANI) March 25, 2020
