Connect with us

कोरोना पर बोले केजरीवाल, दिल्ली में 445 लोग संक्रमित, कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज नहीं

kejriwal

National

कोरोना पर बोले केजरीवाल, दिल्ली में 445 लोग संक्रमित, कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज नहीं

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 445 हो गई है लेकिन हालात नियंत्रण में और अभी तक समदुाय स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है। उन्होंने बताया कि केवल 40 मामले ही स्थानीय संक्रमण के हैं जबकि अधिकतर मरीज वे हैं जिन्होंने विदेश यात्रा की है या हाल में निजामुद्दीन के मरकज़ से निकाला गया है। केजरीवाल ने बताया कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ से 2,300 लोगों को निकाला गया है और अगले दो-तीन दिन में उनकी जांच होगी और तब संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से जिन छह लोगों की मौत हुई है उनमें पांच की उम्र 60 से अधिक थी और वे एक या इससे अधिक गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉक्टरों और नर्सों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की कमी है और केंद्र ने अबतक पीपीई मुहैया नहीं कराया है।

 

More in National

To Top