Connect with us

मादक पदार्थ मामले में एनसीबी ने कांग्रेस पार्षद के बेटे को तलब किया

Entertainment

मादक पदार्थ मामले में एनसीबी ने कांग्रेस पार्षद के बेटे को तलब किया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ से संबंधित मामले में कांग्रेस पार्षद के बेटे को समन जारी किया है। एजेंसी के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने यशास के को सोमवार को मुंबई में तलब किया है। एनसीबी ने दो सितंबर की तारीख वाले अपने नोटिस में कहा कि मादक पदार्थ से संबंधित मामले में बीबीएमपी पार्षद एस केशवमूर्ति के बेटे यशास से पूछताछ करने के लिए पर्याप्त आधार है। हालांकि, केशवमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा कि उनका बेटा निर्दोष है। एनसीबी ने कन्नड फिल्म उद्योग के गायकों और अभिनेताओं को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के मामले में बेंगलुरु से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद हरकत में आयी राज्य की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कन्नड फिल्म अभिनत्री रागिनी द्विवेदी को बड़ी पार्टियों में मादक पदार्थोँ की आपूर्ति करने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस बीच, बेलगावी से 123 किलोग्राम गांजा जब्त कर इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को यह गांजा अलग-अलग लोगों से बरामद किया गया।

More in Entertainment

To Top