Connect with us

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 285 हुए

Corona

National

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 285 हुए

 

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि हुई है और उनके संपर्क में आए 6,700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जोर दिया कि कोरोना वायरस से संक्रमण से लड़ने का सबसे प्राथमिक तरीका सामजिक दूरी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे टोल फ्री नंबर 1075 का इस्तेमाल कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए करें। अग्रवाल ने कहा कि सरकार रक्षात्मक उपाय पर काम कर रही है। संयुक्त सचिव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। एक दिन के सहयोग से संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है।

श्रीकांत और सायना पहले दौर में हुए बाहर, युवा खिलाड़ी लक्ष्य को डेब्यू मैच में मिली जीत

अग्रवाल ने कहा कि जयपुर में शुक्रवार को इटली के जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसे भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार ही है। संयुक्त सचिव ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से लड़ने में राज्यों की मदद के लिए केंद्रीय टीमें भेजी गई हैं।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा कर रहे हैं।

More in National

To Top