National
पेमा खांडू ने कहा, लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा, फिर ट्वीट डिलीट कर दिया
ईटानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियोकांफ्रेंस में भाग लेने के तुरंत बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने इस ट्वीट को अपना ट्विटर हैंडल चलाने वाले अधिकारी की गलती बताते हुए हटा दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी को हिंदी की उतनी समझ नहीं है। मोदी ने बृहस्पतिवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कोविड-19 प्रकोप को लेकर उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया गया।
तलबलीगी जामत के 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट किया गया, वीजा भी रद्द
खांडू ने ट्वीट किया था कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को समाप्त होगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सड़कों पर बिना मतलब के बाहर निकलने की अनुमति होगी। हम सभी को इसमें जिम्मेदारी निभानी चाहिए। लॉकडाउन और सामाजिक मेलजोल से दूरी ही कोविड-19 से लड़ने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने इसे कुछ ही मिनटों बाद हटा दिया और स्पष्ट किया, ‘‘लॉकडाउन अवधि के संबंध में ट्वीट एक अधिकारी द्वारा अपलोड किया गया था जिसकी हिंदी में समझ सीमित है, इसलिए इसे हटा दिया गया।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इस समय हम सभी को यथार्थवादी और व्यावहारिक होना चाहिए। कोरोना से लड़ाई किसी भी हद तक जा सकती है और हम केवल अनुमान लगा सकते हैं कि चीजें कैसे ठीक होंगी।