Connect with us

PM मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल को मदद का दिया आश्वासन, कहा- मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

National

PM मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल को मदद का दिया आश्वासन, कहा- मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से प्रभावित सभी की पूरी मदद की जाएगी। पश्चिम बंगाल में चक्रवात की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की जान गई है और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। मोदी ने ट्वीट किया कि यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है। राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘न्याय स्कीम’ शुरू, इससे जुड़े हर किसान को मिलेगी इतनी राशि

उल्लेखनीय है कि कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, हजारों मकान नष्ट हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया।  कोलकाता, उत्तर 24 परगना एवं दक्षिण 24 परगना में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही। मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हुईं।

More in National

To Top