National
कोरोना संकट पर बोले राहुल गांधी, लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, जांच से पराजित होगा वायरस
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस संकट का स्थायी समाधान नहीं होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर और रणनीतिक रूप से जांच से ही इस वायरस को पराजित किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से यह आग्रह भी किया कि राज्यों और जिलों को पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाएं। गांधी ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवादाताओं से कहा, मैं आलोचना के लिए नहीं, रचनात्मक सहयोग के लिए टिप्पणी कर रहा हूं। सभी राजनीतिक दलों और जनता को इस संकट को मिलकर काम करना होगा।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 72 हुई
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है। यह वायरस को पराजित नहीं करता है। यह सिर्फ कुछ समय के लिए रोकता है। जब हम लॉक डाउन से बाहर आएंगे तो वायरस फिर से जोर पकड़ सकता है।इसलिए इसे पराजित करने का सबसे बड़ा हथियार जांच है। गांधी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आक्रामक ढंग से जांच करिये। बड़े पैमाने पर जांच करिये।रणनीतिक रूप से जांच करिये।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @RahulGandhi via video conferencing.#RahulSpeaksForIndia https://t.co/B7FzeIuiXK
— Congress (@INCIndia) April 16, 2020