Sports
रीजीजू ने SAI सेंटरों में एथलीटों के लिए प्रबंधों की समीक्षा की
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कोविड-19 महामारी के कारण 21 दिन के लॉकडाउन(राष्ट्रव्यापी बंद) के मद्देनजर मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा खिलाड़ियों को व्यस्त रखने की पहल की समीक्षा की। रीजीजू ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर के सभी SAI केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ बैठक की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रव्यापी बंद हट जाने के बाद की योजना और उपायों पर भी चर्चा की। SAI के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ खेलमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साइ और खेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में सभी साइ केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस बैठक के दौरान एथलीटों का मनोबल ऊंचा रखने और उन्हें व्यस्त रखने के लिए इन केन्द्रों की पहल के बारे में जानकारी ली।’’ उन्होंने बताया, ‘‘रीजीजू ने इस दौरान साइ के बेंगलुरु केन्द्र और राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) पटियाला के द्वारा उठाये गये कदमों का भी विवरण लिया। जहां अभी एथलीट मौजूद है। साइ के अन्य केन्द्रों के एथलीट और कोच घर चले गये है।’’
भाजपा के स्थापना दिवस पर PM मोदी का संदेश, कोरोना से जंग में न थकना है… न रुकना है… बस जीतना है
अधिकारी के मुताबिक, ‘‘ मंत्री SAI केन्द्रों से जानना चाहते थे कि वे लॉकडाउन के दौरान समय का अधिकतम उपयोग कैसे कर रहे हैं। हर दिन साइ के सभी एथलीटों को अपने कोच के साथ ऑनलाइन जुड़ना अनिवार्य है ताकि वे अपने प्रशिक्षण और शारीरिक फिटनेस पर नजर रख सकें।’’एथलीटों को रोजाना के लाइव सत्रों से जुड़ना होता है, जहां विशेषज्ञ खेल के विभिन्न पहलुओं पर बात करते हैं, जिसमें शारीरिक फिटनेस, पोषण आदि शामिल हैं। बैठक में साइ के महानिदेशक संदीप प्रधान, खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया, अन्य शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे। इसमें लॉकडाउन के हटने के बाद आगे की योजा पर चर्चा की गयी। खेल मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘ SAI और मंत्रालय के अधिकारी राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और राष्ट्रव्यापी बंद के बाद ओलंपिक की तैयारी की योजनाओं को पर चर्चा कर रहे है।’’
Regional Directors of SAI centers briefed @kirenrijiju 1) All athletes who are home are connecting with coaches on digital platform every day to ensure training isn’t hampered 2) athletes, coaches are enhancing knowledge with SAI’s live sessions with experts. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/VTATPQn9ht
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 7, 2020