International
किम जोंग उन की मौत को लेकर उड़ रहीं अफवाहें, क्या है इसकी सच्चाई? जानें लेटेस्ट अपडेट
सियोल। दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनके देश को विश्वास है कि उत्तर कोरिया में कोई ‘‘असमान्य गतिविधि’’नहीं है। साथ ही कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें अफवाह हैं। देश के एकीकरण मंत्री किम यिओन चुल ने रविवार को सियोल फोरम को बताया कि दक्षिण कोरिया के पास पर्याप्त खुफिया सूचनाएं हैं, जिनके आधार पर वह विश्वास के साथ यह कह सकता है कि उत्तर कोरिया में कोई ‘‘असमान्य गतिविधियां’’ नहीं हैं, जो किम जोंग उन के स्वास्थ्य के संबंध में लगाई जा रही अटकलों का समर्थन करती हों।
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कोविड-19 टीके का उत्पादन तीन सप्ताह में शुरू कर सकता है सेरम इंस्टीट्यूट
मंत्री ने कहा कि वह इस बात का खुलासा नहीं करेंगे कि किस खास खुफिया सूचना से वह इन निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले बेहद जटिल आकलन प्रक्रिया अपनाई गई है। दरअसल किम अपने दादा एवं उत्तर कोरिया के संस्थापक की 15 अप्रैल को 108 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने की अफवाहें फैल गईं थीं।एकीकरण मंत्री का यह बयान दक्षिण कोरिया की ओर से पहले दिए गए बयानों से ही मेल खाता है।
