Bihar
बिहार में शर्मसार करने वाली घटना, डायन बताकर महिलाओं के साथ बर्बरता
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तीन महिलाओं को डायन बताकर कथित तौर पर मूत्र पीने के लिए मजबूर किया गया और उनके सिर मुंडवा दिए गए। घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तारियां घटना के एक दिन बाद, मंगलवार को हुई हैं। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी ट्विटर पर साझा किया है।
एमडीएम योजना के तहत बिहार ने 1.29 करोड़ बच्चों के खाते में जमा कराए 378 करोड़ रुपये
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमितेश कुमार ने बताया, घटना जिले केदकरामा गांव में सोमवार को हुई। 10 लोगों के खिलाफ नामज़द प्राथमिकी दर्ज की गईऔर नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया, पुलिस शेष आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है जिसने महिलाओं के बाल मूड़ दिए थे।’’ कुमार ने बताया कि घटना के बारे में पुलिस को न पीड़ितों ने बताया और न ही ग्रामीणों ने सूचना दी। उन्होंने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है। मीडिया से इस घटना के बारे में पता चलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और नौ लोगों को गिरफ्तार किया।
Bihar: The villagers of Dakrama, Muzaffarpur had a superstition of the three women being ‘witches’, due to which the women were beaten up & paraded half-naked in the village yesterday. https://t.co/FSPzgFuaKu
— ANI (@ANI) May 5, 2020
